Movie prime

एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को अ​ग्निवीर के लिए नहीं देनी होगी परीक्षा

एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को अ​ग्निवीर के लिए नहीं देनी होगी परीक्षा
 

जो युवा अ​ग्निवीर में भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। यदि उनके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट है तो उनको लि​खित परीक्षा नहीं देनी होगा। उनके लिए अब अ​​ग्निवीर में भर्ती होना आसान हो जाएगा। 
सरकार ने अ​ग्निवीर भर्ती के लिए नियमों में कुछ बदलाव किया है। इससे एनसीसी सी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को बड़ी राहत मिल सकती है। इन युवाओं को लि​खित परीक्षा से छूट और अंक प्रतिशतता की बाध्यता का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे नियमों पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही यह नियम लागू हो सकते हैं। 


सैन्य प्रशासन अब ऐसे उम्मीदवारों को सीधे भर्ती रैली में शामिल करने की योजना बना रहा है, जिनके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट होगा। यदि यह प्रस्ताव लागू हो जाता है तो एनसीसी करने वाले युवाओं के लिए यह बहुत बड़ा कदम होगा। उनको लि​खित परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 


लखनऊ में हुई सैन्य अ​धिकारियों की बैठक
अभी हाल ही में लखनऊ में एक सैन्य अ​धिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों के लिए लि​खित परीक्षा नहीं लेने पर सहमति बनी है। सैन्य अ​धिकारियों ने अ​​ग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाने और इसमें अ​धिक से अ​धिक युवाओं की रुचि बने, इसके लिए प्रस्ताव पर सहमति बनी है। वहीं इसके अलावा 10वीं व 12वीं पास अभ्य​र्थियों के लिए न्यूनतम अंकों की बाध्यता को भी समाप्त करने के लिए सुझाव शामिल किए गए हैं। फिलहाल इन बदलावों को लागू करने की कोई समय सीमा नि​श्चित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही यह नए नियम लागू हो सकते हैं। एनसीसी में सी सर्टिफिकेट वाले युवाओं को सीधा भर्ती रैली में बुलाया जाएगा। 


क्या है एनसीसी का सी सर्टिफिकेट
एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कोर तीन प्रकार के प्रमाण-पत्र जारी करता है। इसमें ए सर्टिफिकेट जूनियर डिवीजन के लिए, बी सर्टिफिकेट इंटरमीडिएट स्तर के लिए तथा सी सर्टिफिकेट डिग्री स्तर के कैडेट्स को दिया जाता है। यह सी सर्टिफिकेट ऐसे विद्या​र्थियों को दिया जाता है जो एक निर्धारित प्र​शिक्षण पूरा करते हैं। इसके अलावा इस सर्टिफिकेट में उनके पास प्राप्तांक 50 प्रतिशत से अ​धिक होते हैं। इस सी प्रमाण-पत्र का फायदा यह होता है कि यह अर्द्धसैनिक बल और पुलिस की भर्ती में अंकों में छूट दिलाता है। 


आवेदन प्रक्रिया में भी होंगे बदलाव
​अ​ग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को अ​धिक सरल और समावेशी बनाने के लिए अब 13 भाषाओं में लि​खित परीक्षा आयोजित करने की भी योजना है। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, मलयाली, तमिल, तेलुगु, कन्ना, उड़िया, गुजराती, मराठी और असमी को शामिल किया है। इसके अलावा एक अभ्यर्थी को दो पदों के लिए आवेदन करने की भी छूट देने पर विचार किया गया है। सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक शैलेश कुमार ने कहा कि युवाओं को तकनीकी पदों पर भी अ​धिक आवेदन करने चाहिएं। होटल मैनेजमेंट, कुक, शेफ, जनरल ड्यूटी, लाइनमैन आदि में भी काफी संभावनाएं हैं। 


1300 पदों पर भर्ती की योजना
पिछली बार जब अ​ग्निवीर भर्ती रैली वाराणसी में हुई थी, उसमें यहां के 627 युवाओं का चयन हुआ था। इस बार इस भर्ती रैली से 1300 पदों पर भर्ती करने की योजना है। यदि जल्द ही यह नए नियम लागू हो गए तो इससे अ​धिक से अ​धिक युवाओं को इसमें मौका मिलेगा।