भोपाल से इस शहर तक 999 में कर सकेंगे हवाई यात्रा, पहले आओ, पहले पाओ के तहत मिलेगी टिकट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल आ रहे हैं। वे महिला समेलन में हिस्सा लेंगे। यहीं से दतिया और सतना एयरपोर्ट व इंदौर मेट्रो का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसी दिन दतिया से भोपाल, खजुराहो और रीवा के बीच हवाई सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी।
भोपाल-दतिया के बीच सिर्फ 999 रुपए में यात्री उड़ान भर सकेंगे। बाकी के शहरों का किराया भी कुछ इसी तरह का होगा, लेकिन इसका लाभ पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगा। यानी 50 प्रतिशत सीटें ही 999 में मिलेंगी। बाकी पर लेक्सी फेयर सिस्टम के तहत 2500 से 3500 रुपए किराया लगेगा। ऐनवक्त पर मामूली बदलाव हो सकता है।
लोकार्पण वाले दिन सतना से हवाई सेवा शुरू करने पर कवायद तेज हो गई है। अभी लाइट के संचालन व किराया तय नहीं हुआ है। इसी तरह इंदौर के लोगों को दिल्ली और मुंबई की तरह मेट्रो की सेवाएं मिलने लगेंगी।
उड़ेगा आम आदमी
उड़ान योजना के तहत दतिया से हवाई सेवा शुरू करने का जिमा बिग चार्टर एयरलाइंस कंपनी को दिया गया है। लोकार्पण वाले दिन दतिया से भोपाल व भोपाल से दतिया के बीच हवाई सेवा शुरू होगी।
उक्त कंपनी 2 जून से नियमित सेवा शुरू करेगी, जो सोमवार, मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को मिलेगी। बिग चार्टर एयरलाइंस ये चार दिन भोपाल से रीवा, रीवा से भोपाल, भोपाल से दतिया, दतिया से खजुराहो, खजुराहो से दतिया और दतिया से भोपाल के बीच लाइट सेवा देगी।
मोदी महिला समेलन से ही करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। शिप्रा के दोनों किनारों को मिलाकर 29 किलोमीटर में घाट निर्माण होना है। आधारशिला भी प्रधानमंत्री ही रखेंगे।
प्रदेश में हो जाएंगे 8 एयरपोर्ट
प्रदेश में छह एयरपोर्ट कार्यरत हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, रीवा, जबलपुर, खजुराहो और ग्वालियर शामिल हैं। दतिया, सतना का लोकार्पण होने के बाद प्रदेश में आठ एयरपोर्ट हो जाएंगे। इंदौर मध्यप्रदेश का पहला मेट्रो रेल वाला शहर बनेगा