Movie prime

आलोट के दो बदमाश देसी पिस्टल और चार जिन्दा राउण्ड के साथ गिरफ्तार

 

रतलाम,15 मार्च्र (इ खबरटुडे)। जिले की आलोट पुलिस ने दो बदमाशों को देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,आलोट थाना प्रभारी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामसिंह दरबार इलाके में एक बदमाश अवैध पिस्टल के साथ मौजूद है। टीआई ने घेराबन्दी कर उक्त बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया। पकडे गए युवक का नाम वकार पिता वाहिद शेख 21 नि.खेडीरोड आलोट बताया गया है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और दो जिन्दा राउण्ड बरामद किए,जबकि इसके साथी आजाद पिता नौशाद नि.खेडीरोड आलोट के कब्जे से दो जिन्दा राउण्ड और मैग्जीन बरामद हुई। दोनो बदमाशों को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।