Movie prime

New Aadhar app: इस ऐप के माध्यम से होटल, एयरपोर्ट ,ट्रेन टिकट चेकिंग जैसे मौकों पर नहीं दिखानी होगी आईडी ,जानिए आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

New Aadhar app: इस ऐप के माध्यम से होटल, एयरपोर्ट ,ट्रेन टिकट चेकिंग जैसे मौकों पर नहीं दिखानी होगी आईडी ,जानिए आप कैसे उठा सकते हैं लाभ
 

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक नया आधार एप पेश किया। इससे पहचान की पुष्टि यूपीआई पेमेंट करने जितनी आसान होगी। इस एप में क्यूआर कोड स्कैन और रियल टाइम फेस आईडी जैसे फीचर हैं, जिससे अब लोगों को आधार की फोटोकॉपी या कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि यह एप अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है। इसके देशभर में लागू होने के बाद होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन टिकट चेकिंग जैसे मौकों पर आईडी दिखाने के लिए पेपर आधार देने की जरूरत नहीं होगी। यह फोटोशॉप जैसे एडिटिंग से भी सुरक्षा देता है।

ऐसे करेगा काम

 नया आधार एप क्यूआर कोड स्कैन करने पर तुरंत व्यक्ति की पहचान कर लेगा। जैसे यूपीआई पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन किया जाता है, वैसे ही आधार वेरिफिकेशन के लिए भी क्यूआर कोड स्कैन किया जा सकेगा।

 फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से व्यक्ति का चेहरा स्कैन होते ही उसकी पहचान हो जाएगी। पहचान की जानकारी सीधे यूजर के फोन से शेयर होगी, न कि किसी फोटोकॉपी से।