गर्मियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्लास्ट से बचाने के लिए अपनाए ये तरीके
Electric Scooter:आजकल पड़ रही तेज गर्मी के कारण आपकी Electric Scooter में किसी कारण से आग लग सकती है। इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपकी स्कूटर में आग नहीं लगे और आप पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। ऐसी खबरें कई बार सुनने को मिलती हैं कि Electric Scooter में आग लग गई। कई बार तो इसकी बैटरी भी फट जाती है, जिससे अचानक से ब्लास्ट हो जाता है। ऐसे में आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।
गर्मियों का मौसम वैसे ही परेशानी भरा होता है। इस मौसम में हर चीज बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है। ऐसे में कुछ सामान ऐसे हैं, जिनमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इनमें से Electric Scooter भी एक है। पिछले कुछ सालाें में Electric Scooter में आग लगने के मामले सामने आए हैं। इसके कई कारण हाे सकते हैं। कई बार तो इसमें हमारी भी गलती होती है, लेकिन कई बार चार्जर, बैटरी या फिर कुछ अन्य उपकरण अच्छी क्वालिटी के नहीं होना होता है। इसलिए हमें Electric Scooter के चार्जर व बैटरी अच्छी कंपनी के खरीदने चाहिएं। कई बार लोकल चार्जर या बैटरी के ओवरहीट होने के कारण भी ऐसा हो सकता है। इसलिए हमें अच्छी क्वालिटी के चार्जर व बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार बैटरी के ज्यादा गर्म होने के कारण भी इसमें आग लग जाती है। इसके अलावा घटिया बैटरी क्वालिटी, गलत चार्जिंग का तरीका या बैटरी का गलत मैनेजमेंट सिस्टम इसके लिए जिम्मेदार होता है।
Electric Scooter में ब्लास्ट होने से बचाव के तरीके
इस समय पड़ रही तेज गर्मी में अपनी Electric Scooter को बचाने के लिए आपको इसे कभी भी धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। धूप में Electric Scooter खड़ा करने से इसमें आग लगने का खतरा बढ़ सकता है क्योंकि इसकी बैटरी अधिक गर्म होने से फट सकती है। इसके अलावा आपको बैटरी चार्ज करते समय भी कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। बैटरी को ज्यादा देर तक चार्ज नहीं करें। पूरी रात बैटरी को चार्ज नहीं करें। काफी हादसे चार्जिंग के समय होते हैं। इसके अलावा Electric Scooter को चार्ज करने के लिए खुले व हवादार जगह का चुनाव करना चाहिए।
अच्छी क्वालिटी के बैटरी व चार्जर प्रयोग करें
यदि आपकी Electric Scooter के चार्ज या बैटरी खराब हो गए हैं और आप उसे बदलना चाहते हैं तो आपको अच्छी कंपनी के ही बैटरी व चार्जर का प्रयोग करना चाहिए। घटिया क्वालिटी के चार्जर व बैटरी कभी भी ओवरकरंट या ओवरहीटिंग से फट सकते हैं। इसके अलावा समय-समय पर अपनी Electric Scooter की बैटरी की जांच करते रहे। बैटरी कई बार फूल जाती है। इससे इसके फटने का ज्यादा डर रहता है। इसलिए यदि आपकी बैटरी फूल गई है तो उसे तुरंत बदल लें। यदि आपकी बैटरी की गारंटी है तो तुरंत अपनी बैटरी बदलवा लें। इसके अलावा बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम का भी पूरा ध्यान रखें। इसकी जांच भी समय-समय पर करवाते रहे।
कंपनी के रुल के बाहर नहीं जाएं
जिस भी कंपनी की आप Electric Scooter खरीदते हैं, उसके साथ बैटरी, चार्जर आदि आते हैं। आप कई बार बैटरी को जल्द चार्ज करने के चक्कर में जल्दी चार्ज करने के लिए पावरफुल चार्जर का प्रयोग कर लेते हैं, जोकि पूरी तरह से गलत है। इसके अलावा नॉन कंपोटिबल पार्ट्स का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है। केवल उसी कंपनी के पार्ट्स प्रयोग करें, जिससे कंपनी द्वारा अप्रूवड किया गया है।