Movie prime

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन: कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच कर दिया है, जाने फिचर्स सहित रेट

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन: कंपनी ने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन को बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच कर दिया है, जाने फिचर्स सहित रेट
 
Royal Enfield Classic 650 Twin: The company has launched the Royal Enfield Classic 650 Twin with the best features, the rate including the features

Royal Enfield Classic 650 Twin: रॉयल इनफील्ड ने अपना नया मॉडल क्लासिक 650 ​ट्विन लांच कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत तीन लाख 37 हजार रुपये है। यह बाइक 648 सीसी के इंजन के साथ लांच की गई है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी के हिसाब से ड्युअल चैनल एबीएस है। इसका मुकाबला बीएसए गोल्ड स्टार  के साथ है। अपने नए डिजाइन और आकर्षक लुक के कारण यह युवाओं को अपनी तरफ आक​​र्षित करने में काम रहने वाली है। 


Royal Enfield Classic 650 Twin अपनी शानदार और जानदार बाइक के लिए रॉयल इनफील्ड जानी जाती है। अब कंपनी ने भारत में नई रेट्रो स्टाइलिस बाइक क्लासिक 650 लांच की है। यह क्लासिक 350 का अपग्रेड मॉडल है। कंपनी ने इसका प्रदर्शन अपने वा​र्षिक इवेंट मोटोवर्स में पेश किया था। इस बाइक में पॉवरफुल इंजन, शानदार लुक, टर्न बाई टर्न नेविगेशन जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। 


Royal Enfield Classic 650 Twin तीन वेरिएंट, चार कलर
इस बार को तीन वेरिएंट में लांच किया गया है। टॉप वेरिएंट वाले बाइक की कीमत तीन लाख 50 हजार रुपये है। फिलहाल इसकी शुरुआती कीमत तीन लाख 37 हजार रुपये है। आप इसमें तीन वेरिएंट में से चुनाव कर सकते हैं। इसके अलावा इस बाइक को तीन कलर ब्लैक क्रोम, टील, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड में लांच किया गया है। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी एक कलर चुन सकते हैं।

Royal Enfield Classic 650 Twin भारत में इसकी बुकिंग, टेस्ट राइड और बिक्री शुरू कर दी गई है। इस बाइक का मुकाबला किसी से नहीं है, अपने आप में यह एक शानदार बाइक है। यह बाइक गोल्ड स्टार 650 और कावासाकी Z650RS जैसे मॉडल को टक्कर देने में सक्षम है। 


Royal Enfield Classic 650 Twin 648 सीसी मजबूत इंजन
इस बाइक में 648 सीसी का मजबूत इंजन हैं। इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स हैं। एयर व ऑयल कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 46.4hp की पावर और 52एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में टियरड्रॉप फ्यूल टैंक 350 क्लासिक जैसा ही है। नए रेटो एलईडी हेडलैंप और टियरडॉप शेप फ्यूल टैंक में दिए गए हैं। इसमें बाइक में टाइगर आई पायलट लाइट भी उपलब्ध है। 


Royal Enfield Classic 650 Twin इस बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स का सेटअप दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल एबीएस के साथ 320 एमएम का फ्रंट डिस्क और 300 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक है। बाइक का वजन 243 किलोग्राम है। इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल उपलब्ध है। इसमें नेविगेशन ट्रिपर पॉड का भी विकल्प है। ब्लूटूथ से स्मार्टफोन कने​क्टिविटी देता है। फोन को चार्ज करने के लिए USB भी उपलब्ध है।