Police Transfer : जिले के दस थाना प्रभारी इधर से उधर,शहर के तीन थाना प्रभारी बदले
Aug 10, 2023, 16:43 IST
रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। पुलिस अधीक्षक राहूल लोढा ने जिले के दस पुलिस थानों के थाना प्रभारी इधर से उधर कर दिए है। थाना प्रभारियों के स्थानान्तरण आदेशों में रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने के अलावा तीनों थाने के थाना प्रभारी बदल दिए गए हैैं।
जिले में पदस्थ निरीक्षकों को आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से निम्नानुसार पदस्थ किया गया:-
- निरीक्षक भुवानी राम वर्मा को रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम
- कार्य. निरीक्षक मुनेंद्र कांत गौतम रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी माणकचौक
- निरीक्षक राहुल शर्मा रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी दीनदयाल नगर
- कार्य. निरीक्षक प्रिती कटारे थाना प्रभारी नामली से थाना प्रभारी शिवगढ़
- निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी नामली
- निरीक्षक मोहनसिंह मौर्य रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी बाजना
- कार्य. निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी पिपलौदा
- निरीक्षक सुरेंद्रसिंह गडरिया रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी आलोट
- निरीक्षक दिनेश कुमार भोजक रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी बरखेड़ाकलां
- कार्य. निरीक्षक कर्ण सिंह पाल रक्षित केंद्र रतलाम से थाना प्रभारी ताल