एमएसएमई मंत्री श्री काश्यप ने धन्यवाद ज्ञापित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दी विदाई
Feb 24, 2025, 20:56 IST
रतलाम ,24 फरवरी (इ खबर टुडे)।ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करने के तत्काल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष विमान द्वारा भोपाल के स्टेट हैंगर से पटना रवाना हो गए।
विमान तल पर उन्हें एमएसएमई एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने भावभीनी विदाई दी। प्रधानमंत्री को विदा करने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी और विष्णु खत्री भी विमानतल पहुंचे थे।