Protest Against Farm/पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपने जा रही मेधा पाटकर गिरफ्तार, शिवकुमार कक्काजी को किया नजरबंद
Jun 26, 2021, 13:05 IST
भोपाल,26 जून (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कृषि कानून वापस लेने की मांग पर राजभवन तक पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपने जा रही मेधा पाटकर सहित किसान आंदोलन के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
मेघा पाटकर, डॉ सुनीलम सहित कई नेता को गांधी भवन में ही रोक लिया गया। उधर शिवकुमार कक्काजी को उनके शिवाजी नगर वाले घर में ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया।
इस दौरान मेधा पाटकर गांधी भवन के मुख्य द्वारा पर ही अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गईं। कुछ किसान नेताओं को पालिटेक्निक चौराहे पर भी गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते थे।