Movie prime

IPL 2025: आईपीएल मैचों को लेकर आया ताजा अपडेट, लगा यह बड़ा प्रतिबंध

IPL 2025: आईपीएल मैचों को लेकर आया ताजा अपडेट, लगा यह बड़ा प्रतिबंध
 

IPL Update: आईपीएल मैचों के दौरान स्टेडियम में डीजे पर अब फूहड़ और अश्लील गाने नहीं बजाने के निर्देश दिए गए है। मैच के दौरान फूहड़ गाने न बजाए जाने को लेकर लोगों ने प्रमुखता से आवाज उठानी शुरू कर दी है। 

आपको बता दें कि लखनऊ शहर के साहित्यकारों ने भी जिम्मेदारों को अश्लील गानों को लेकर चेताया था। लखनऊ साहित्यिक मंच ने इस पर नाराजगी और चिंता जताते हुए डीएम विशाख  को भी ज्ञापन सौंपा था।

वरिष्ठ कवि नरेश सक्सेना, वरिष्ठ लेखिका विद्या विंदु सिंह, वरिष्ठ लेखिका अलका प्रमोद, लोकगीत लेखिका उमा त्रिगुणायत, रिटायर्ड बैंकर रोहित टंडन, रिटायर्ड कर्नल पीके चौधरी, इतिहासविद रवि भट्ट, साहित्यकार विनीता मिश्रा,
शिक्षाविद अनुपम चौधरी, साहित्यकार चंद्रशेखर वर्मा, भोजपुरी गायक संजय लाल यादव, अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।


खिलाड़ियों ने भी जताई थी नाराजगी

 अर्जुन अवॉर्डी रचना गोविल, पूर्व रणजी क्रिकेटर और यूपीसीए के पूर्व सिलेक्टर अशोक बॉबी, पूर्व रणजी खिलाड़ी मजहर अली अंसारी और पूर्व शीश महल ट्रोफी के क्रिकेटर मुकेश अग्रवाल के अलावा अन्य खिलाड़ी ने  विरोध जताया था। 

इसी तरह विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधायक योगेश शुक्ला, विधायक जयदेवी कौशल, विधायक अमरेश रावत ने बीसीसीआई से लिखित शिकायत की बात कही थी