Movie prime

क्रेडिट कार्ड का करते हैं आप प्रयोग, तो ध्यान रखें इन बातों का ,होगा बड़ा फायदा

क्रेडिट कार्ड का करते हैं आप प्रयोग, तो ध्यान रखें इन बातों का ,होगा बड़ा फायदा
 

क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किए जाने को लेकर यह अहम जानकारियां सभी के लिए बेहद जरूरी है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त आपको क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो को चेक करते रहना चाहिए। यानी कि क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट है, उसका एक महीने में आपका कितना यूज कर लेते हैं। इसका क्रेडिट स्कोर पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।

अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो का कम होना या 30 फ ीसदी से कम रखने की सलाह दी जाती है। बतां दे कि भारत में लोग ज्यादा संख्या में अपने नाम पर क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं। लोग क्रेडिट कार्ड पर उधार लेकर खूब खर्च भी कर रहे हैं। अब बात यहां आती है कि बैंक खुद से क्रेडिट कार्ड इश्यू क्यों कराता है।

दरअसल क्रेडिट कार्ड बैंक के लिए इनकम का एक बड़ा सोर्स है। इससे कस्टमर की संख्या तो बढ़ती ही है और साथ ही इन्हें अधिक से अधिक खर्च करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। बैंक रिवॉर्ड स्कीम, कैशबैक, एयर ट्रैवल पर डिस्काउंट, फ्री लाउंज एक्सेस जैसे ढेरों बेनिफि ट्स के जरिए कस्टमर्स को लुभाते हैं। कई बार तो लोग क्रेडिट हिस्ट्री बनाने या क्रेडिट स्कोर को मैनेज करने के लिए भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ताकि आने वाले समय में लोन लेने में उन्हें कोई दिक्कत न हो।