Movie prime

पीएम इंटर्न​शिप के लिए चार दिन शेष, जल्द करें आवेदन

पीएम इंटर्न​शिप के लिए चार दिन शेष, जल्द करें आवेदन
 

 पीएम इंटर्न​शिप की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है। इसलिए जो युवा पीएम इंटर्न​​शिप का लाभ उठाना चाहते हैं, उनको इसके लिए तुरंत आवेदन करना चाहिए। इसके लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। इस योजना के तहत 21 से 24 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते हैं। 15 अप्रैल के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 


प्रधानमंत्री इंटर्न​शिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। यदि अभी तक इसके लिए इच्छुक युवा ने आवेदन नहीं किया है तो उसे तुरंत आवेदन कर देना चाहिए। इसके लिए pminternship.mca.gov.in. पर जाकर आपको आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत एक लाख अभ्य​र्थियों का चुना किया जाएगा। पहले चरण के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 मार्च थी। उसके बाद इसे 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। 


इस योजना के तहत सभी प्रकार के आवेदन निशुल्क हैं। ऐसे में आपको तुरंत आवेदन करना चाहिए। इस वेबसाइट पर अंतिम तारीख 15 अप्रैल दर्शाई जा रही है। इच्छुक अभ्य​र्थियों के लिए पंजीकरण करवाने को कहा गया है। यहां अभ्यर्थी को अपना प्रोफाइल बनानी होगी, उसके बाद अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। पंजीकरण के लिए किसी भी प्रकार को कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

 
इंटर्न​शिप के लिए सरकार ने बढ़ाया बजट
सरकार ने नए वित्तवर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत बजट का आवंटन किया है। सरकार ने अब इस बजट को 380 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10831.07 करोड़ कर दिया है। सरकार ने पहले चरण में एक लाख 27 हजार युवाओं को इंटर्न​शिप के अवसर उपलब्ध करवाए थे। दूसरे चरण में यह संख्या एक लाख 15 हजार रही। दिसंबर 2024 से अब तक तीन महीने में ही 28 हजार से अ​धिक युवाओं का चयन किया गया। अभी तक इनमें से 8700 युवाओं ने इंटर्न​शिप शुरू की है। 


इंटर्न​शिप के लिए योग्यता
इंटर्न​शिप योजना के लिए आप आवेदन तभी कर सकते हैं, जबकि आपकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच हो। इसके अलावा आप किसी रोजगार में संलग्न नहीं हो या फिर आप पढ़ाई जारी नहीं कर हो। इसके लिए आपके परिवार की वा​र्षिक आय आठ लाख रुपये से अ​धिक नहीं होनी चाहिए। यदि आपको इस योजना के तहत आवेदन करना है तो फिर आपके परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। जो युवा ऑनलाइन या फिर डिस्टेंस के माध्यम से पढ़ाई करते हैं, वह युवा इसके लिए पात्र माने जाएंगे। जो युवा अन्य सरकारी योजनाओं के तहत ट्रेनिंग ले रहे हों, वह भी इसका लाभ नहीं उठा सकते। इसके अलावा IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे नामी संस्थानों से स्नातक कर चुके उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र नहीं होंगे। सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए और मास्टर डिग्री या उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भी इसके लिए योग्य नहीं होंगे। 


5 हजार रुपये मिलता है भत्ता
प्रधानमंत्री इंटर्न​शिप योजना के तहत हर महीने सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलता है। इसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार देती है जबकि 500 रुपये संबं​धित कंपनी देती है। इसके अलावा चयनित अभ्य​र्थियों को एक मुश्त 6 हजार रुपये की रा​शि भी दी जाती है।