Movie prime

corona mp/मध्य प्रदेश में 23 प्रतिशत से नीचे आई संक्रमण दर

 

भोपाल,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में कोरोना की जांच बढ़ रही है और संक्रमण दर में लगातार मामूली गिरावट भी आ रही है। मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को प्रदेश में 59,177 सैंपल की जांच में 13,417 मरीज मिले हैं।

यानी संक्रमण दर 22.6 फीसद रही। एक दिन में जांचे गए सैंपलों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। सोमवार को विभिन्न् जिलों में 98 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। 11,577 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से सक्रिय मरीज भी लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार शाम की स्थिति में 94,236 सक्रिय मरीज थे। सक्रिय मरीजों के बढ़ने की यही रफ्तार रही तो 30 अप्रैल तक आंकड़ा एक लाख को छू सकता है।