Movie prime

70 साल के बुजुर्ग भी करवा सकेंगे ​आयुष्मान भारत कार्ड से अपना इलाज

कोई भी बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना किसी भी पैनल के अस्पताल में अपना निशुल्क उपचार करवा सकता है
 
​आयुष्मान भारत कार्ड

 Ayushman Bharat Scheme:भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए अब इसे 70 साल की आयु पार कर चुके बुजुर्गों के लिए भी लागू कर दिया है। इसमें केवल बुजुर्ग की आयु 70 साल होनी चाहिए, इसके अलावा इसकी कोई शर्त नहीं है। ऐसे में कोई भी बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठाते हुए अपना किसी भी पैनल के अस्पताल में अपना निशुल्क उपचार करवा सकता है। इसके लिए सरकार की तरफ से पांच लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 


भारत सरकार की तरफ से गरीब लाेगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा गया है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उनको एक कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड से यह लोग अपना इलाज किसी भी पैनल के अस्पताल में करवा सकते हैं। इसमें देश के सभी सरकारी अस्पताल तो शामिल हैं ही, साथ अनेक निजी अस्पताल भी शामिल हैं।

कोई भी बीमारी होने पर आपको पैनल के निजी अस्पताल में केवल अपना कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस कार्ड से कोई भी व्य​क्ति एक साल में पांच लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। यदि अस्पताल का बिल पांच लाख से ज्यादा है तो फिर यह पांच लाख से जो ज्यादा बिल होगा, वह आपको भरना पड़ेगा। इस योजना का लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं। 


अब बुजुर्गों को भी शामिल किया योजना में
अब इस योजना में केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को भी जोड़ दिया था। ऐसे बुजुर्ग जो 70 साल के हो चुके हैं, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। कई बार बुजुर्ग व्य​क्ति पैसों के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पाते। अब यह लोग अपना इलाज फ्री में करवा सकेंगे। इसके लिए कई जगहों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 


गंभीर बीमारियों का हो सकेगा इलाज
आजकल बहुत से ऐसे बुजुर्ग हैं, जो निराश्रित हैं। ऐसे में उनको इलाज नहीं मिल पाता। कई बार बीमारी के इलाज के लिए पैसे अ​धिक खर्च होने की वजह से बुजुर्ग इलाज नहीं करवा पाते। अब इस योजना के तहत बुजुर्गों की बीमारियों का इलाज हो सकेगा। बुजुर्गों को केवल अस्पतालों में अपना आयुष्मान भारत कार्ड दिखाना होगा, उसके बाद उनको पैसे देने की जरूरत नहीं होगी।