Movie prime

68 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी बटालिन द्वारा मिनी मेरॉथन का आयोजन किया गया

 
रतलाम,21जनवरी(इ खबरटूडे)। रतलाम 68 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में २१ म.प्र एनसीसी बटालियन रतलाम द्वरा दिनांक 21 जनवरी 2017 को ५ कि.मी लम्बी मिनी मेरॉथन का आयोजन किया गया। मिनी मेरॉथन दौड़ को बटालियन के सूबेदार मेजर पूरड सिंह द्वारा प्रातः 8.00 बजे धाकड़ धर्मशाला सागोद रोड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो ग्राम खेतलपुर ,सावलिया रुंडी रोड ,बसत वाटिका होते हुए पुनः धाकड़ धर्मशाला सागोद रोड पर समाप्त हुई। 68 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी बटालिन द्वारा मिनी मेरॉथन का आयोजन किया गया इस मिनी मेरॉथन में शासकीय कला एव विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, शासकीय वाणिज्य महाविद्याल रतलाम ,शासकीय उत्कृस्ट उ.मा विद्यालय आदि विद्यालयो एवम रतलाम 350एनसीसी कैडेटस ने भाग लिया।     विजेताओ को मैराथन समा 68 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी बटालिन द्वारा मिनी मेरॉथन का आयोजन किया गयाप्ति के पश्चात पुरुस्कृत किया गया। जिसमे सीनियर डिवीजन में शासकीय कला एव विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के कैडेट संतोष कटारा एव सीनियर विंग में कैडेट दिव्यराज देवड़ा एव जूनियर डिवीजन में शासकीय उ.मा वि क्रमांक १ रतलाम के कैडेट अर्जुन सिंह और जूनियर वीग में मीना (सिराज ) सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कुल रतलाम के एनसीसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उक्त महाविद्याल /विद्यालय  के एनसीसी अधिकारी ,स्टाफ एवमं कार्याळयीन स्टाफ उपस्थित था।