Movie prime

सैलाना पैलेस से बंदूक, राइफल, तलवार, चांदी की ट्रॉफी सहित लाखों की चोरी

 
रतलाम/सैलाना,13 जनवरी (इ खबरटुडे)। सैलाना नगर में पूर्व रियासत के सूने महल (सैलाना पैलेस, राजवाड़ा) में चोरों ने धावा बोल दिया। वे राइफल, बंदूक, तलवारें, भाले, चांदी की ट्रॉफियां, फूलदान आदि ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।सैलाना के पूर्व राजघराने के विक्रमसिंह राठौर 23 दिसंबर को परिवार के साथ इंदौर गए थे। वे 11 जनवरी को लौटे, तब चोरी का पता चला। सैलाना थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर के अनुसार पीछे लगी जाली के नट-बोल्ट काटकर पैलेस में घुसे चोर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गए। वारदात में विक्रमसिंह की लाइसेंसी राइफल, 12 बोर की एक बंदूक, 8 तलवारें, 6 भाले, एक राइफल पॉइंट (मेड इन अमेरिका वेनचेस्टर), चांदी की चार किलो वजनी चार ट्रॉफी (शील्ड), पांच सौ ग्राम वजनी चांदी का फूलदान चोरी हुआ है। चोरी गए माल की कीमत करीब तीन लाख रुपए है। राठौर ने पुलिस को सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन चोरों का पता नहीं चला। सैलाना एसडीओपी मानसिंह चौहान ने बताया कि टीम गठित की गई है।