Movie prime

नयागांव - लेबड़ फोरलेन ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

 
रतलाम 28 नवम्बर(इ खबरटुडे)।नयागांव लेबड़ फोरलेन पर सेजावता फंटे के पास शनिवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई ।जानकारी के अनुसार अनोखीलाल पिता धन्ना लाल मालवीय (30) निवासी ग्राम पाताखेड़ी तहसील जावरा बाइक से रतलाम आ रहा था । दुर्घटना के बाद चालक ट्रक ले कर भाग गया तभी से सेजावता फंटेे के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दी इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक ले कर भाग गया।पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है अनोखीलाल मिस्त्री का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से इप्का फैक्टरी के पास ग्राम अमलेटा में रह रहा था। पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया।