Movie prime

दिल्ली के पीरागढ़ी में बैटरी फैक्ट्री में भीषण आग, धमाके से बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा

 
नई दिल्ली ,02 जनवरी(इ खबरटुडे) राजधानी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में ओकाया बैटरी की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने से अंदर रखे कई बैटरी में विस्फोट हो गया. धमाके की वजह से बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर गया जिससे उसके नीचे कुछ लोग दब गए. इसके अलावा कुछ दमकलकर्मी भी इसमें घायल हुए हैं. आग की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की पैंतीस गाड़ियां पहुंची हैं. इसके अलावा NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. फिलहाल ये दोनों आग पर काबू पाने में जुटी हैं. जानकारी के अनुसार ये आग गुरुवार सुबह चार बजकर 23 मिनट पर लगी. ‌आग लगने की वजहों का फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. दमकलकर्मी जब आग को बुझाने का काम कर रहे थे तभी वहां हुए धमाके से इमारत का एक हिस्सा अचानक गिर गया. जिससे कई दमकलकर्मी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.