ड्यूटी पर शराब पी रहा था रेलवे अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल
Nov 15, 2017, 15:51 IST
इटारसी,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। इटारसी रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने डिप्टी एसएस वेदप्रकाश मिश्रा को रंगे हाथों शराब पीते पकड़ लिया। जिस समय कार्रवाई हुई उस समय डिप्टी एसएस मिश्रा ड्यूटी पर थे। जानकारी के मुताबिक जुझारपुर केबिन प्रभारी मिश्रा के खिलाफ शराब पीकर ड्यूटी करने की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस पर बुधवार सुबह स्टेशन प्रबंधक एसके जैन एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर किशोरीलाल रणसुरमा वहां पहुंचे। जब वे मिश्रा के केबिन में गए तो उसकी टेबल पर शराब से भरा गिलास रखा था। गौरतलब है कि इसके पहले मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो केबिन के अंदर शराब की बॉटल रखते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में वेदप्रकाश मिश्रा का पंचनामा बनाया गया है।