एनसीसी बटालियन ने मनाया मतदाता दिवस
Jan 25, 2017, 17:55 IST
रतलाम 25 जनवरी(इ खबरटुडे)। 21 म.प्र. एनसीसी बटालियन रतलाम द्वारा मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। मतदाता दिवस में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम,शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय रतलाम, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय रतलाम, शासकीय उ.मा.वि. क्रमांक 1 रतलाम एवं सेंट जोसेफ सिनीयर सेकेण्डरी स्कूल रतलाम के लगभग दो सौ व्यस्क एनसीसी छात्र/छात्रा सैनिकों ने भाग लिया जिसमें बटालियन के सुबेदार मेजर पूरनसिंह द्वारा छात्र/छात्रा सैनिकों को अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराआं को बनाये रखने, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय तथा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना समस्त निर्वाचनों में अपने मताधिकार का निष्पक्ष, मतदान