Movie prime

अम्‍फान के बाद अब महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान का खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट

 

नई दिल्‍ली,31 मई (इ खबरटुडे)।ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से मची तबाही के बाद अब मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर और लक्षद्वीप पर कम दबाव का क्षेत्र बना है जो आगे बढ़ते हुए चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। कम दबाव का यह क्षेत्र यह अगले हफ्ते महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों तक पहुंच सकता है।

आईएमडी में चक्रवात प्रभारी सुनीता देवी ने बताया कि दक्षिण पूर्व और इससे सटे मध्य पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र में जो कम दबाव का क्षेत्र बना है वह अगले 24 घंटों में तेज होकर डिप्रेशन में बदलेगा।

इसके बाद यह तेज होकर तीन जून तक उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात तटों पर पहुंचेगा। यानी कहा जा सकता है कि अरब सागर में अगले 48 घंटों में बनने वाला कम दबाव तीन जून तक तूफान की शक्‍ल अख्तियार कर सकता है। हालांकि काफी कुछ मौसमी परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।