सरकारी नर्सिंग कॉलेज के पासआउट स्टूडेंट की सीधी भर्ती होगी
 Dec 1, 2015, 16:30 IST
                                                    
                                                
                                            भोपाल 01दिसंबर(इ खबरटुडे)।राज्य मंत्रिपरिषद ने फैसला किया है कि अब सरकार प्रदेश के एकमात्र सरकारी नर्सिंग कॉलेज से उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सीधी भर्ती करेगी। अभी सात साल से इनकी भर्ती नहीं हुई है।  राज्य मंत्रिपरिषद की आज मंत्रालय में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है। बैठक में बताया गया कि इंदौर में एकमात्र सरकारी नर्सिंग कॉलेज है जिसके विद्यार्थियों से बांड भरवाया जाता है कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन 2008 के बाद यह भर्ती नहीं हो रही है। वहीं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने विदिशा, रतलाम और शहडोल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को कैबिनेट ने बीओटी से बनाए जाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि विदिशा व रतलाम में 150-150 और शहडोल में 100 सीटों के मेडिकल कॉलेज बनाए जाने हैं।
                                            
                                            
                                        

