सभी जिलों में आपदा प्रबंधन दल तैयार रखें
 Jul 20, 2015, 16:22 IST
                                                    
                                                
                                            लगातार सतर्क रहे और सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अति वर्षा की स्थिति की समीक्षा
भोपाल,20 जुलाई (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि सभी जिले में आपदा प्रबंधन दल तैयार रखें। लगातार सतर्क रहें और सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करें। आपात-स्थिति से निपटने के लिए भोपाल में सेना का हेलीकाप्टर तैयार रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ प्रदेश में हाल ही के दो दिन में हुई अति वर्षा की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में राजस्व मंत्री रामपाल सिंह, मुख्य सचिव अंटोनी डिसा और पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी जिले में सावधानी रखी जाए कि नदी-नालों में पानी बढ़ते ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाये। स्थिति पर लगातार नजर रखें तथा प्रतिदिन समीक्षा करें। बाढ़ से प्रभावित होने पर स्थिति में तत्काल राहत की कार्रवाई शुरू करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीहोर जिले में बुधनी के पास खंडावार में नाले में पानी बढ़ने से दस लोग के बहने की घटना में तत्काल राहत दल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बह गए लोगों को खोजने की कार्रवाई युद्ध स्तर पर शुरू की जाये। आज सुबह की इस घटना में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई है। मृतकों के परिजन को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। उन्होंने उज्जैन में अति वर्षा से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की सूचना पर शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। राज्य-स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 0755-2441419 के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए। सेना के हेलीकाप्टर के अलावा राज्य शासन के दोनों हेलीकाप्टर भी तैयार रखें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में बाढ़ से बचाव के लिए 700 लोगों को स्थानांतरित किया गया और 2000 लोग की मदद की गई है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी में जल-स्तर काफी बढ़ा है। गुना जिले के नसीरपुर के पास एक ग्रामीण क्षेत्र का पुल बह गया है, पर वहाँ आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था है। इन्दौर के पास खान नदी में पानी बढ़ने से 31 लोग घिर गए थे, जिन्हें स्थानांतरित किया गया है। शाजापुर जिले के ग्राम भाढ़ में बाढ़ में घिरे 15 तथा गुना जिले के मकसूदनगढ़ में 16 लोगों को बचाया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव राजस्व के.के. सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

