भजिए खाने से बिगड़ी तबियत, दमोह जिले में 5 की मौत
 Dec 26, 2015, 14:12 IST
                                                    
                                                
                                             दमोह,26 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पटेरा के नीमखेड़ा गांव में देर रात हुए एक दर्दनाक वाकये में पांच लोगों की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार यहां भजिये खाने के बाद अचानक कुछ लोगों की तबियत बिगड़ गई। 
    
  इन्हें उपचार के लिए देर रात अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 गम्भीर हैं। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।मृतकों में दीक्षा 12 काजल 10, हल्लीबाई 8, पुष्पेन्द्र 6 और इन बच्चों का पिता लटोरी 45 हैं जबकि गम्भीर रूप से अस्वस्थ में निबहु 70, कल्ला 35, माया 35,गीता 32, बड़ीबहु 85 है। 
   
  बीमार लोगों को देखने अस्पताल कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा और एसपी तिलक सिंह पहुंचे। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यहां पटेरा अस्पताल की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे । एक नर्स ने बीमारों का प्राथमिक उपचार किया। परिजनों का आरोप है कि इन लोगों का इलाज न होने से मौत हुई। 


