Movie prime

MP के युवाओं ने सिविल सर्विस परीक्षा में रचा इतिहास, एक साथ 15 उम्मीदवारों को मिली सफलता

MP के युवाओं ने सिविल सर्विस परीक्षा में रचा इतिहास, एक साथ 15 उम्मीदवारों को मिली सफलता
 

MP News: देश में आज सिविल सर्विस परीक्षा का अंतिम प्रणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश राज्य के युवाओं ने इतिहास रस दिया है। प्रदेश के 15 युवाओं को सिविल सर्विस एग्जाम 2025 में एक साथ सफलता मिली है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली आयुषी बंसल ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया सातवीं रैंक हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ राज्य का भी नाम रोशन कर दिया है। आयुषी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ। उनके माता और पिता दोनों LIC में काम करते हैं। आयुषी ने यूपीएससी की तैयारी हेतु मैकेंजी एंड कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी थी। आज उनकी सफलता पर पूरा प्रदेश गर्व कर रहा है। 

रीवा के रहने वाले रोमिल द्विवेदी ने सिविल सर्विस एग्जाम 2025 में 27वीं रैंक हासिल की है। पिछले वर्ष रोमन का सिलेक्शन ऑल इंडिया रेलवे सर्विसेज में हुआ था। 

मंदसौर जिले के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने आज अपने परिवार के साथ समस्त जिले का पूरे देश में नाम रोशन कर दिया है। मंदसौर जिले में ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले ऋषभ चौधरी की सफलता पर आज मंदसौर, नीमच और रतलाम सहित आसपास के क्षेत्र से लगातार बधाईयों का तांता लगा हुआ है।

ऋषभ चौधरी मंदसौर जिले के गरोठ गांव के रहने वाले हैं। आज जैसे ही इस परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ वैसे ही ऋषभ चौधरी के घर पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी। ऋषभ चौधरी द्वारा सिविल सर्विसेज एक्जाम (UPSC) में ऑल इंडिया 28वीं रैंक हासिल करने के बाद पूरे जिले में लोग ढोल बजाकर और मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं। 

मंदसौर के ऋषभ चौधरी ने बिना कहीं कोचिंग लिए पास की यूपीएससी परीक्षा

मंदसौर जिले के गरोठ गांव के रहने वाले ऋषभ चौधरी ने आज पूरे गांव का नाम देश में रोशन कर दिया है। ऋषभ चौधरी ने इस परीक्षा में बिना कहीं कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है। ऋषभ चौधरी कि इस सफलता पर पूरे गांव के साथ मंदसौर जिले में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

इटारसी में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार में जन्म लेने वाले मोनू शर्मा ने इस परीक्षा में 359वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल निवासी क्षितिज आदित्य शर्मा ने इस परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल की है। वहीं आशीष रघुवंशी 202 रैंक, दिवांशी अग्रवाल 249 रैंक, आयुष जैन 344 रैंक, मोनू शर्मा 359 रैंक, मानव मोदी 388 रैंक, कृतिका नौगरेया 400 रैंक, राम लखन गुर्जर 505 रैंक, योगेश राजपूत 540 रैंक, देवांगी मीणा 784 रैंक, नितेश धाकड़ 719 रैंक और अरुण मालवीय ने 893 रैंक के साथ सफलता हासिल की है।