Movie prime

सिंधीबस्ती में युवाओं ने भरे गड्ढे, अफसरों ने निरीक्षण कर शुरू कराया मरम्मत कार्य

 

Burhanpur News: बरसात के बाद अंकलेश्वर हाईवे और शहर की सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है। सिंधीबस्ती क्षेत्र में जगह-जगह गड्ढे हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही थी। शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी और आसपास के युवाओं ने खुद ही चंदा इकट्ठा कर करीब 9 हजार रुपए खर्च किए और सीमेंट व चूरी डालकर सड़क के गड्ढे भर दिए। युवाओं का कहना था कि प्रशासन समय पर काम नहीं कर रहा, इसलिए उन्होंने खुद पहल की।

इस विरोध और पहल के बाद प्रशासन हरकत में आया। शाम को एनएच विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ठेकेदार को तुरंत मरम्मत शुरू करने के निर्देश दिए। हालांकि अभी भी मरम्मत के लिए डामर की बजाय चूरी और मुरम डाली जा रही है, जिससे तेज बारिश होने पर यह काम ज्यादा दिन टिकने की उम्मीद कम है।

दरअसल, अगस्त की भारी बारिश ने हाईवे की हालत बिगाड़ दी थी। लगातार विरोध और गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल बालिका की मौत के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। इसी के चलते युवाओं ने शुक्रवार को सड़क पर बैठकर भी प्रदर्शन किया।

इधर, विधायक अर्चना चिटनीस ने इस मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों और एनएच विभाग की बैठक ली। उन्होंने कहा कि हाईवे की मरम्मत पर 2.89 करोड़ रुपए खर्च किए गए, फिर भी सड़क की स्थिति जस की तस है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही काम को 2-3 दिन में पूरा करने को कहा।

विरोध के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं ने पोस्ट और वीडियो डालकर निशाना साधा। हालांकि शहर में मौन प्रदर्शन की घोषणा करने के बावजूद पार्टी के बड़े नेता शामिल नहीं हुए।

सड़क खराब होने की एक बड़ी वजह डेढ़ साल से चल रहा ट्रैफिक डायवर्जन भी है। इंदौर-इच्छापुर हाईवे का काम अधूरा है, इसलिए भारी वाहन सिंधीबस्ती और कलेक्टर कार्यालय मार्ग से गुजर रहे हैं। लगातार भारी ट्रैफिक और बारिश से सड़क टूटकर पूरी तरह जर्जर हो गई। पैचवर्क होने के बावजूद भारी वाहनों के चलते कुछ ही दिनों में फिर वही स्थिति बनने का अंदेशा है।