युवा पहाड़ी और बंजर भूमि पर पेड़ लगाने में श्रमदान कर रहे हैं
Tikamgarh News: जतारा नगर के युवाओं की टीम पिछले 5 सालों से पहाड़ी और बंजर भूमि को हरा-भरा करने के लिए पौधारोपण कर रही है। गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान से प्रेरणा लेकर 2019 में आब्दा पहाड़ी जंगल में पौधे लगाना शुरू किया। अब तक 700 से अधिक पौधे लगाए हैं और उनका संरक्षण भी कर रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण के लिए हर रविवार ये युवा श्रमदान और समयदान करते हैं। टीम में कोचिंग शिक्षक मनोज त्रिपाठी, आईटीआई प्रोफेसर धर्मेंद्र चौरसिया, वन विभाग के डिप्टी रेंजर जेपी प्रजापति, शिक्षक ओपी दीक्षित, और चिकित्सा क्षेत्र के मदन समेले सहित कई सदस्य हैं। मदन समेले ने बताया कि वे गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ से जुड़े हैं, जो जल संरक्षण, पर्यावरण और नशामुक्ति के लिए काम करता है।
पौधारोपण के अलावा, तीन गांवों में 9 पंचवटी भी बनाई गई हैं, जिनमें पीपल, बरगद, बेल, आंवला और अशोक के पौधे लगाए गए हैं। ये पंचवटी बाजीत्पुरा, टानगरा और प्रतापपुरा गांवों में स्थापित हैं।युवा प्रकोष्ठ के संयोजक मदन समेले का कहना है कि वृक्ष गंगा अभियान का लक्ष्य पेड़ों को मित्र बनाना और पर्यावरण को संरक्षित करना है। वे पहाड़ियों को चिह्नित करके पौधारोपण करते हैं और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं।