कोर्ट में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की, पेट्रोल उड़ेला, कलाई काटी, आरक्षक ने बचाया
Damoh News: दमोह जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। उसने पहले ब्लेड से अपनी कलाई काटी, फिर थैले से पेट्रोल की बोतल निकालकर खुद पर उड़ेल लिया। गनीमत रही कि कोर्ट में मौजूद आरक्षक वीरेंद्र गोस्वामी ने तुरंत पहुंचकर युवक को माचिस जलाने से पहले पकड़ लिया। इसके बाद अन्य लोग भी पहुंचे और युवक को साइड में बैठाकर प्राथमिक मदद दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
युवक की पहचान जतिन (23), पिता हितेष चौरे, निवासी इटारसी (होशंगाबाद) के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई निखिल चौरे को बेगुनाह बताते हुए न्याय की मांग कर रहा था। निखिल इस समय फर्जी लोन मामले में जेल में बंद है। जतिन का कहना है कि पुलिस ने उसके भाई पर झूठा केस बनाया है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
पुलिस के अनुसार, हिंडोरिया थाना क्षेत्र के एसबीआई ब्रांच में जुलाई 2023 में फर्जी रेलवे पे-स्लिप के जरिए चार लोगों ने 15-15 लाख रुपए के लोन लिए और बाद में गायब हो गए। इस मामले में बैंक की जांच के बाद मार्च में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इन खातों का लेनदेन होशंगाबाद निवासी दीपक जैन नामक साइबर कैफे संचालक देख रहा था। लोन के लिए इस्तेमाल हुए आधार कार्ड और पे-स्लिप फर्जी निकले, जो निखिल ने तैयार किए थे।
निखिल सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया गया। 6 को गिरफ्तार कर चालान कोर्ट में पेश किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। निखिल पर धोखाधड़ी और दस्तावेजों की जालसाजी की कई धाराओं में मामला दर्ज है।