Movie prime

युवक की झांसी में मौत, शव आते ही टीकमगढ़ में जुटी भीड़, जांच शुरू

 

Tikamgarh News: टीकमगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र के खाई मोहल्ला निवासी साबिर नाम के युवक की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार को जब उसका शव शहर लाया गया और मामौन दरवाजा के पास पहुंचा, तो बड़ी संख्या में लोग जुट गए। परिजनों का आरोप है कि साबिर के साथ एक होटल में मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने इस मामले की गंभीरता से जांच की मांग की है। पुलिस ने भी केस को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के संपर्क में आए लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

फिलहाल पुलिस को अभी तक ऐसा कोई सीधा सबूत नहीं मिला है जिससे यह साफ हो सके कि युवक के साथ मारपीट हुई थी। पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट रूप से सामने आ सकेगा।