Movie prime

रक्षाबंधन के दिन युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

 

Bina News: बीना में रक्षाबंधन के दिन एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब बहनें राखी बांधने आईं, तो उन्होंने अपने भाई को फंदे पर लटका पाया। इससे उनकी हालत खराब हो गई।

मढिया वार्ड निवासी 30 वर्षीय अनिल, जो अपने माता-पिता के बाहर होने पर घर पर अकेला था, ने यह कदम उठाया। उसकी मां शनिवार सुबह 11 बजे घर पहुंची और अंदर से बंद दरवाजा देखा। खिड़की से झांककर उसने बेटे को फांसी पर लटका पाया।

महिला और बहनों की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक पवन और आरक्षक बाबूलाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा।

पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।