Movie prime

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव महासभा की भव्य 40 किलोमीटर बाइक रैली

 

Chhatarpur News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव महासभा ने भव्य बाइक रैली का आयोजन किया। रैली सुबह 11 बजे अबार माता प्रांगण स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से शुरू हुई। सभी बाइक पर पीले ध्वज लगे थे और युवा भगवान बकी बिहारी के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। रैली के दौरान डीजे पर भक्तिमय गीत बजे और रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

रैली रामटोरिया पहुंची, जहां युवा नेता राहुल यादव ने जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद रैली हलावनी, बमनोरा तिराहा, नरवा, शिवपुरी, सिमरिया होते हुए शाहगढ़ नगर में दाखिल हुई। मेन बस स्टैंड पर सचिव लखन यादव ने सभी प्रतिभागियों को जलपान कराया और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली बराज और कानीखेड़ी होते हुए लगभग 40 किलोमीटर का सफर तय कर वापस श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुंची।

समापन समारोह में यादव महासभा के नेतृत्व में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सागर से आई भाजपा नेत्री श्वेता यादव ने समाज में शिक्षा पर जोर दिया और घर-घर में आपसी समन्वय बढ़ाने की बात कही। मोनू यादव ने बच्चों की शिक्षा और नशे से दूर रहने की अहमियत बताई। शशिकांत अग्निहोत्री ने कहा कि घर-घर के मतभेदों का असर बच्चों और समाज की शिक्षा पर पड़ रहा है।

कार्यक्रम के अंत में भगवान के भजन और भक्तिगीत गाए गए। रात में जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुधीर यादव, रेखा यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।