Movie prime

MP News: खंडवा-खरगोन मार्ग पर गलत रोड लेवल बना ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब, सफाई व्यवस्था भी हुई बदहाल

इस मार्ग पर ग्राम ललनी-टेमरनी के बीच वेदा नदी पर स्थित पुल की हालत भी खराब हो गई। संबंधित पुल पर भी पानी की निकासी नहीं होने से पूल पर ही बारिश का पानी एकत्रित होता है। खंडवा खरगोन मार्ग से इन दिनों हैवी ट्रेफिक गुजर रहा है। 40 से 50 टन वजनी माल लेकर वाहन सड़क से गुजर रहे है। पुल पर हो रहे गड्डों के कारण वाहन चालकों को भी वाहन निकालने परेशानी हो रही है।
 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य के खरगोन जिले में गांव की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर ग्रामीण परेशान है। मुख्य सड़क से लेकर बाजार और गली मोहल्लों की स्थिति खराब है। वहीं गांव से गुजर रहे खंडवा-खरगोन मार्ग पर रोड का लेवल कई स्थानों पर ठीक नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही जमा हो रहा है। वहीं कुछ स्थानों पर नालियों की सफाई नहीं होने से नालियों का पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है। 

इस संबंध ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत करा दिया है। वहीं सड़क का लेवल ठीक करने के लिए ग्रामीण जिला प्रशासन से मांग कर रहे है। गांव के सेल्दा फाटे पर भी निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से हमेशा गंदगी ही पसरी रहती है। रहवासियों का कहना है बारिश के दौरान कीचड़ और जलजमाव के कारण दिक्कत ओर बढ़ जाती है। भीकनगांव रोड पर मार्ग की मरम्मत करने वाली निर्माण एजेंसी ने रास्ते पर बने स्पीड ब्रेकर को हटा दिया। संबंधित स्थान पर सड़क का लेवल ऊंचा होने के कारण बानी एक ही स्थान पर जमा हो रहा है। जिसके कारण रोड पर गड्ढे भी हो रहे है। 

इस मार्ग पर ग्राम ललनी-टेमरनी के बीच वेदा नदी पर स्थित पुल की हालत भी खराब हो गई। संबंधित पुल पर भी पानी की निकासी नहीं होने से पूल पर ही बारिश का पानी एकत्रित होता है। खंडवा खरगोन मार्ग से इन दिनों हैवी ट्रेफिक गुजर रहा है। 40 से 50 टन वजनी माल लेकर वाहन सड़क से गुजर रहे है। पुल पर हो रहे गड्डों के कारण वाहन चालकों को भी वाहन निकालने परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुल पर स्थित गड्डों में पेवर ब्लॉक लगाए थे। जो गड्डों में पानी भरने के बाद बाहर आ गए है। अब ये पेवर ब्लॉक वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण साबित हो सकते है।