Movie prime

सटई में बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों पर काम, बड़ा हादसा कभी भी संभव

 

Chhatarpur News: सटई नगर में सड़क किनारे बिजली के खंभों पर केबल बिछाने का काम चल रहा है। यह कार्य ठेकेदार के माध्यम से बिजली कंपनी की देखरेख में हो रहा है, लेकिन काम कर रहे कर्मचारियों के पास जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं हैं।

कर्मचारी 30 से 40 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर बिना हेलमेट, प्लास्टिक जूते और ग्लब्स के काम कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जरा सी चूक जानलेवा हो सकती है। कुछ दिन पहले इसी तरह की लापरवाही के चलते एक कर्मचारी की जान जा चुकी है, लेकिन फिर भी कोई सबक नहीं लिया गया है।

काम की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को दी गई है, लेकिन उसकी ओर से सुरक्षा का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा। इससे कर्मचारियों की जान खतरे में है और बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर इतना खतरनाक काम हो रहा है, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।