Movie prime

रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध अवस्था में महिला मिली, हाथ-पैर बंधे

 

Chhatarpur News: छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में मिली। महिला के हाथ, पैर और मुंह बंधे हुए थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला का प्राथमिक उपचार डॉ. आशीष शुक्ला ने किया और उसके बाद उसे प्रसूता वार्ड में डॉ. निधि खरे की देखरेख में भर्ती कराया गया।

महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है और वह दमोह जिले की मूल निवासी है। वह दूसरी शादीशुदा है और पहली शादी से उसके तीन बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि महिला ने पहले भी विभिन्न थानों में गंभीर आरोप दर्ज कराए थे, जिनमें गैंगरेप और मारपीट जैसे मामले शामिल हैं। 22 मई 2025 को उसने गांव के सरपंच और सचिव पर दुष्कर्म और मारपीट के आरोप लगाए थे, जिसका बाद में समझौता हो गया था।

थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने बताया कि महिला की मेडिकल जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है। घटना ने इलाके में चिंता और सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग भी पुलिस से जल्द से जल्द मामले का निष्पक्ष निष्कर्ष निकालने की उम्मीद कर रहे हैं।