निकाह के दिन बरात नहीं आई, पांच लाख रुपए की मांग पर युवती ने दर्ज कराई शिकायत
Burhanpur News: बुरहानपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर युवक ने दो साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब परिवार ने कार्रवाई की बात कही तो युवक के परिवार ने निकाह की तारीख तय की और कार्ड बांट दिए। युवती ने अपनी मेहंदी भी रचा ली, लेकिन तय दिन युवक अपनी बरात लेकर नहीं आया। इसके बजाय पांच लाख रुपए दहेज की मांग रख दी।
युवती ने एसपी से मिलकर आपबीती सुनाई और युवक एवं उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, युवती और आरोपी की मुलाकात पढ़ाई के दौरान 2023 में हुई थी। आरोपी ने शादी का भरोसा दिया और अपने माता-पिता से भी युवती का परिचय कराया। परिवार में अकेली रहने के समय उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर युवक ने निकाह का दबाव डालना शुरू कर दिया।
इसके बाद युवक युवती को मुंबई ले गया, वहां कई बार दुष्कर्म किया और शादी के लिए दबाव बनाता रहा। युवती के परिवार ने जब इस मामले को उजागर किया और पुलिस शिकायत की बात की, तब परिवार ने 31 अगस्त को निकाह करने की बात कही। युवती ने बताया कि कार्ड बांट दिए गए और मेहंदी की रस्म भी हुई।लेकिन तय दिन युवक सुफियान बरात लेकर नहीं आया। जब परिवार ने संपर्क किया तो पांच लाख रुपए दहेज की मांग रखी गई। पैसे देने से इनकार करने पर युवक ने निकाह करने से भी मना कर दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने कहा कि युवती की शिकायत के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। युवती ने स्पष्ट किया कि वह न्याय चाहती है और इस मामले में आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।