Movie prime

झमटुली में ट्रांसफॉर्मर से लटकते तार, करंट फैलने का खतरा

 

Chhatarpur News: झमटुली के बमीठा क्षेत्र में विद्युत कंपनी कार्यालय के गेट के बाहर और एनएच-39 के किनारे रखे ट्रांसफॉर्मर के पास तार जमीन की ओर लटक रहे हैं। बारिश के दौरान इन तारों से करंट फैलने का खतरा बढ़ जाता है। आसपास के इलाके में बच्चे, राहगीर और गोवंश इस करंट की चपेट में आ सकते हैं।

स्थानीय ग्रामीण कमलेश पाल ने बताया कि पिछले महीने घास खाने आई एक गाय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्होंने कई बार कंपनी को इस बारे में सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा के लिए ट्रांसफॉर्मर से जुड़े तारों को ऊंचाई पर ठीक तरह से कनेक्ट किया जाना चाहिए। इससे न केवल गोवंश बल्कि बच्चों और राहगीरों के लिए भी खतरा कम हो सकेगा।