Movie prime

MP में PWD का ये कैसा लोकपथ ?  जिसमें राज्य की अब तक दर्ज नहीं हुई 19 हजार किमी रोड, शिकायत हेतु एप में नहीं मिल रही हैं कई अहम सड़कें

पीडब्ल्यूडी का लोकपथ एप नागरिकों को सड़क खराब होने जैसी शिकायतें दर्ज करने की सुविधा देता है। इसमें फोटो अपलोड कर सीधे विभाग को सूचना सूचना दी जा सकती है। अब तक करीब 1.5 लाख नागरिक एप डाउनलोड कर चुके हैं। विभाग ने अगले एक साल में इसे 5 लाख डाउनलोड तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है, ताकि सड़क मॉनिटरिंग और जवाबदेही मजबूत हो सके।
 

MP News: मध्यप्रदेश राज्य में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शुरू की गई लोकपथ एप की खामियां एक बार फिर उजागर हो गई हैं। बारिश शुरू होते ही प्रदेश की सड़कों की असलियत खुलने लगी है। कहीं डामर बह गया तो कहीं सड़क पर गड्ढे ही गड्डे नजर आने लगे। लोगों ने सड़क खराब होने की शिकायतों के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के 'लोकपथ' एप और सीएम हेल्पलाइन का रुख किया। बीते एक महीने में ही लोकपथ एप पर 1 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई। इनमें से करीब आधी पर एक्शन लेकर गड्डों को भरा गया, लेकिन 490 शिकायतें अब भी पेंडिंग हैं। बारिश के दिनों में सड़क उखड़ने की रफ्तार और शिकायतों की संख्या साथ-साथ बढ़ रही है। पिछले एक साल में लोकपथ एप पर

कुल 7800 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें 95% के समाधान का दावा विभाग कर रहा है। लोक निर्माण विभाग का लोकपथ एप

गड्डों की शिकायत के लिए बना तो सही, लेकिन इसमें कई सड़कें शामिल ही नहीं हैं। मध्य प्रदेश में पीडब्ल्यूडी की 80,775 किमी लंबी सड़कें हैं। इनमें से लोकपथ एप में 61,660 किमी लंबी सड़कों को शामिल किया गया है। यानी, पीडब्ल्यूडी के लोकपथ एप में अब तक 19,115 किमी लंबी सड़कों को शामिल नहीं किया गया है। रायसेन के प्रिंस मालवीय और पिपरिया के अंकुश कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों की सबसे ज्यादा खराब सड़कें ऐप में दिखती ही नहीं, जिससे शिकायत करना नामुमकिन हो जाता है।

अशोकनगर से रायसेन तक हर जिले में हैं खराब सड़कें

अशोकनगर में नया रेस्ट हाउस से पल कटोरी रोड, पछाड़ीखेड़ा चौराहे से रेस्ट हाउस रोड, अशोकनगर बाईपास, सेन तिराहा से विदिशा रोड बाईपास, बंगला चौराहा से करीला माता वीआईपी पीपलखेड़ा वाया रोड और विदिशा रोड से पी करीला माता मार्ग जर्जर हो चुके हैं। दमोह जिले में एवरेस्ट लॉज से आरटीओ कार्यालय, सागर नाका ओवरब्रिज से हटा नाका मुक्तिधाम, खेजरा रेलवे क्रॉसिंग से कोपरा ऐनीकट सिमरी मार्ग और देवडोगरा से बागराज बाबा मार्ग की हालत बेहद खराब है।

रायसेन जिले में रायसेन से चिकलोद, गढ़ी अहमदपुर से विदिशा, भोपाल से दीवानगंज होकर विदिशा मार्ग, सिलवानी से उदयपुरा, देवनगर से बम्होरी और सेमरी अजीत नगर मार्ग से इंटखेड़ी को जोड़ने वाली सड़कें अब सिर्फ नाम की रह गई हैं। इनमें ज्यादातर हिस्से गड्डों में तब्दील हो चुके हैं।

एप को 1.5 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

पीडब्ल्यूडी का लोकपथ एप नागरिकों को सड़क खराब होने जैसी शिकायतें दर्ज करने की सुविधा देता है। इसमें फोटो अपलोड कर सीधे विभाग को सूचना सूचना दी जा सकती है। अब तक करीब 1.5 लाख नागरिक एप डाउनलोड कर चुके हैं। विभाग ने अगले एक साल में इसे 5 लाख डाउनलोड तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है, ताकि सड़क मॉनिटरिंग और जवाबदेही मजबूत हो सके।