पानी की टंकियां बनीं लेकिन गांवों में सप्लाई अब भी बंद, लोग रोज दूर से ला रहे पानी
Chhatarpur News: बड़ामलहरा क्षेत्र के कई गांवों में पानी की सुविधा के लिए लाखों खर्च कर टंकियां और पाइपलाइन तो बना दी गईं, लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया है। लिधौरा, फुटवारी, सुकरयाल और धर्मपुरा जैसे गांवों में हालात ये हैं कि ग्रामीणों को रोज तीन से चार किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है।
लिधौरा में छह महीने पहले टंकी और पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन अभी तक पानी सप्लाई शुरू नहीं हुई। सुकरयाल में टंकी बनी, लेकिन वहां 15 दिन से पानी बंद है। बारिश के कारण कुओं और बोरों का पानी भी अब पीने लायक नहीं रह गया है। कई जगहों पर पाइपलाइन तो घरों तक पहुंची है, लेकिन टोंटी तक नहीं लगाई गई।
धर्मपुरा में भी यही स्थिति है। शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। पीएचई विभाग का कहना है कि बोरवेल में पानी नहीं निकलने की वजह से सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। अफसरों का दावा है कि जल्द ही मौके का निरीक्षण कर सप्लाई शुरू की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।