Movie prime

बारिश में भी पानी की सप्लाई ठप, नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें

 

Mandsaur News: बारिश के मौसम में भी नगर में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। नगर परिषद ने नल जल वितरण को विभिन्न क्षेत्रों में बाँट कर एक दिन छोड़कर बारी-बारी से पानी देने की व्यवस्था की है। लेकिन शहर के पहाड़ी इलाकों में ऊँचाई के कारण पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है। नल बंद होने के कारण लोग पानी लेने के लिए दूर-दूर भटकने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

वर्तमान में पानी की आपूर्ति स्थानीय कुओं और ट्यूबवेल से की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद सप्लाई असंतोषजनक बनी हुई है। अधिकारी अक्सर मोटर खराब होने का कारण बताकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं। नागरिक दीपू सेन, महेश कुमार और शाहिद शेख ने बताया कि भारी बारिश के कारण पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। सीएमओ अधिकारी जीवन राय माथुर ने कहा कि टंकी की मोटर खराब होने और तकनीकी समस्याओं के कारण पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है, लेकिन जल्द ही इसे सुधारकर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।