पिपराना तालाब और नदियों में जलस्तर बढ़ा, किसानों और ग्रामीणों को मिली राहत
Burhanpur News: धुलकोट क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण नदियों और तालाबों में जलस्तर बढ़ गया है। पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से सूख चुके नदी-नाले फिर बहने लगे हैं और जलाशयों में पानी तेजी से भर रहा है। क्षेत्र की जीवनदायिनी सुक्ता और रूपारेल नदियों में भी पानी का बहाव दिखाई दे रहा है। पिपराना तालाब पूरी तरह लबालब भर गया है, जिससे आसपास के खेत और नाले पानी से भरे हैं।
ग्रामीणों और किसानों के अनुसार, इससे पहले रबी फसल की सिंचाई और गर्मी के दिनों में पेयजल की कमी चिंता का विषय थी। लगातार बारिश ने यह चिंता काफी हद तक कम कर दी है। किसान रामलाल पाटिल ने बताया कि बारिश से फसलों को आवश्यक नमी मिली है और खेतों में हरियाली देखकर उम्मीद जगी है कि मेहनत रंग लाएगी।
तालाबों के भरने से जलस्तर बढ़ने के कारण कुएं, ट्यूबवेल और हैंडपंप का जलस्तर भी बढ़ा है। छोटे-छोटे तालाब और सड़क किनारे के गड्डों में पानी भर जाने से भूजल स्तर में भी सुधार होगा।
यदि बारिश का यह दौर कुछ दिन और जारी रहा, तो क्षेत्र के अन्य तालाब जैसे भगवानिया, कुम्हार नाला, झिरपांजरिया और इटारिया भी पूरी तरह भर जाएंगे। इससे पूरे इलाके में जलापूर्ति व्यवस्था और कृषि सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों बाद तालाब इतनी जल्दी भरने से उन्हें राहत मिली है। इस बार मानसून की शुरुआत कमजोर थी, जिससे खरीफ फसल प्रभावित हो रही थी, लेकिन अब किसानों को उम्मीद है कि फसल अच्छी होगी और रबी के लिए पर्याप्त नमी उपलब्ध हो चुकी है।