जिले में तेज बारिश का इंतजार, तेज हवा से बादल उड़े, बूंदाबांदी हुई
Burhanpur News: जुलाई में मानसून की जोरदार बारिश का इंतजार जारी है। शनिवार को जिले में भारी बारिश का अलर्ट था। दोपहर में मौसम तेज बारिश वाला था, लेकिन अचानक तेज हवा चलने से घने बादल हट गए और सिर्फ थोड़ी बूंदाबांदी हुई। पिछले तीन दिन भी मौसम ऐसा ही बना हुआ है।
जिले में जून के आखिर से बारिश थम गई है। जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद थी, जिसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। जिले में अभी तक जुलाई में आधा इंच से थोड़ा अधिक बारिश ही हुई है, जबकि जुलाई और अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश होती है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन जिले में जोरदार बारिश की संभावना है क्योंकि मानसून का सिस्टम मजबूत है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
किसान भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि बोवनी का काम लगभग पूरा हो गया है। सिंचाई के लिए बारिश जरूरी है, खासकर उन फसलों के लिए जो बारिश पर निर्भर हैं। यदि अगले एक हफ्ते में अच्छी बारिश नहीं हुई तो खेतों में बोए गए बीज खराब होने का खतरा रहेगा।इस बार मौसम विभाग की चेतावनी और यलो अलर्ट से उम्मीद है कि जल्द ही बारिश का सिलसिला शुरू होगा और किसानों को राहत मिलेगी।