पन्ना जिले के पटपरी गिधौड़ा गांव में फैल रही उल्टी-दस्त की बीमारी, कई मरीज अस्पताल में भर्ती
Chhatarpur News: पन्ना जिले के शाहनगर जनपद की खमतरा पंचायत के पटपरी गिधौड़ा गांव में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। गांव में पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारी फैल रही है। हर घर में किसी न किसी सदस्य को उल्टी-दस्त की शिकायत हो रही है। 21 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर बीएमओ सर्वेश लोधी के निर्देश पर टीम गांव पहुंची और इलाज शुरू किया गया।
कुछ गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर में भर्ती कराया गया, जहां से हालत न सुधरने पर उन्हें कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया। रामसुजान पांडे जैसे कुछ मरीजों का इलाज कटनी के निजी अस्पताल में जारी है। ग्रामीणों के अनुसार तीन-चार दिन से गांव में बीमारी फैली हुई है, लेकिन अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में डटी हुई है और मरीजों का इलाज कर रही है। विभाग का कहना है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और सभी को जरूरी दवाएं दी जा रही हैं।