Movie prime

नेपानगर में आधार अपडेशन की सुविधा शुरू न होने से ग्रामीण परेशान

 

Burhanpur News: नेपानगर में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का अपडेट होना जरूरी है। इसके लिए समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में आधार अपडेशन शिविर लगाए जाते हैं, लेकिन कई लोग अब भी अपने आधार अपडेट नहीं करवा पाए हैं। उन्हें अपडेशन के लिए शहर में स्थित लोक सेवा केंद्र आना पड़ता है। वर्तमान में यह सुविधा केवल तहसील कार्यालय में ही उपलब्ध है। पहले पोस्ट ऑफिस, महिला एवं बाल विकास विभाग और बीएसएनएल कार्यालय में भी सेंटर संचालित होते थे, लेकिन अब ये बंद हैं।

दो महीने पहले महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले में छह ऑपरेटर का चयन कर अपडेशन केंद्र खोलने के आदेश दिए थे, जिनमें से एक केंद्र नेपानगर में होना था। हालांकि कुछ दिन बाद ही यह आदेश निरस्त कर दिया गया। इससे अब तक महिला एवं बाल विकास विभाग का आधार अपडेशन सेंटर नेपानगर में चालू नहीं हो पाया। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं क्योंकि उन्हें लंबा सफर तय करना पड़ता है और अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है।

पिछले दिनों कलेक्टर के निर्देश पर गांवों में अलग-अलग दिन आधार अपडेशन शिविर लगाए गए, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं हैं। नियमित केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। वर्तमान में तहसील स्थित लोक सेवा केंद्र शहर से काफी दूर है, और वहां पहुंचने में आने-जाने का खर्च 100 से 150 रुपए तक हो जाता है। इससे ग्रामीणों को आर्थिक और समय की अतिरिक्त परेशानी होती है।

यदि शहर में ही महिला एवं बाल विकास विभाग, पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल कार्यालय में आधार अपडेशन की सुविधा फिर से शुरू हो जाए, तो आमजन को बहुत राहत मिलेगी। ऑपरेटरों का चयन पहले ही कर लिया गया था और नामों की सूची भी जारी की गई थी, लेकिन आदेश निरस्त होने के कारण केंद्र चालू नहीं हो पाया।

अब विभाग ने नए सिरे से प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके बाद नेपानगर में भी आधार अपडेशन की सुविधा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग समय पर आधार अपडेट करवा पाएंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे।