तीन गांवों के ग्रामीणों ने दी चेतावनी, सड़क नहीं बनी तो करेंगे चक्काजाम
Chhatarpur News: छतरपुर जिले की बकस्वाहा तहसील के ग्राम सानोदा, लहरपुरा और गेवलारी के ग्रामीण सालों से खराब सड़क की समस्या झेल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि डगरई तिगड्डा से लेकर लहरपुरा तक करीब 7 किमी की सड़क बेहद खराब है। बारिश में रास्ते में बने दो गहरे नाले उफान पर आ जाते हैं, जिससे गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट जाता है।
ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे चक्काजाम और आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि इस रास्ते से स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों का निकलना बहुत मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को आवेदन दिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव के लोगों ने हस्ताक्षरित ज्ञापन तहसीलदार भरत पांडेय और थाना प्रभारी सुनीता बिदुआ के माध्यम से मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, सागर कमिश्नर और कलेक्टर को भेजा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क की मंजूरी और काम की शुरुआत नहीं हुई, तो वे चक्काजाम, आमरण अनशन और प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में सरपंच बाबूलाल, मनोज, हीरा, मनीष जैन और अन्य ग्रामीण शामिल रहे।