13 भैंसों से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा, तीन तस्कर गिरफ्तार
Chhatarpur News: बकस्वाहा थाना क्षेत्र में मवेशियों की अवैध तस्करी का मामला सामने आया है। एक आयशर ट्रक में क्षमता से अधिक 13 भैंसों को भरकर ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने वाहन तेज भगाया और हवाई फायरिंग कर दी। आरोप है कि कार्यकर्ताओं को कुचलने का प्रयास भी किया गया।
करीब तीन घंटे पीछा करने के बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रक को ग्राम कसेरा-सागोरिया तिराहा के पास रोका गया। इस दौरान चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। हालांकि सुबह तक पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 13 भैंसें पाई गईं, जिनमें से एक मृत अवस्था में थी। बाकी सभी मवेशियों को कसेरा गोशाला में सुरक्षित पहुंचाया गया, जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह की तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन इनके पीछे के मुख्य संचालक और ठेकेदार अब तक सामने नहीं आ सके हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जाए।
इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो दमोह जिले के निवासी हैं। उनके नाम अनीश शाह, गुलाम वारिश कुरैशी और जमील खान हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ पशुक्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस, विहिप कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से अहम भूमिका निभाई।