Movie prime

चरनोई भूमि पर अवैध कब्जे और धमकी का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत

 

Guna News: राजस्थान के मृगवास बांसाहेड़ा खुर्द गांव में चरनोई भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खेड़ीघाटा और बांकखेड़ा गांव के बंजारा समाज के कुछ लोग उनकी चरनोई जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब वे अपने मवेशियों को चराने के लिए उस जमीन पर जाते हैं, तो बंजारा समाज के लोग उन्हें वहां से भगा देते हैं। कई बार उनके साथ मारपीट की जाती है और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है। यहां तक कि कुछ लोगों को बंधक बनाकर डराया-धमकाया गया है।

गांववालों ने यह भी आरोप लगाया कि बंजारा समाज के कुछ लोग जंगलों में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे हैं, जिससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।

शनिवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय और क्षेत्रीय विधायक प्रियंका मीना से मिला और पूरे मामले की लिखित शिकायत सौंपी। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।