गांव की निगरानी 12 सीसीटीवी से, घर-घर नल से पहुंच रहा पानी
Burhanpur News: जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अंबाड़ा में सुरक्षा और विकास को लेकर कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। पंचायत ने पूरे गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनसे 24 घंटे गांव की निगरानी की जाती है। इससे गांव की सुरक्षा मजबूत हुई है।
गांव में पांच एकड़ में दत्त नारायण मंदिर बना है, जो श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण स्थान है। मंदिर परिसर में आम, पीपल, बरगद, जामुन, बेलपत्र जैसे कई पेड़ लगाए गए हैं। ग्रामीण पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करते हैं और उनकी देखभाल साल भर करते हैं। मंदिर के पास भक्त निवास और ताप्ती घाट भी बने हैं, जहां पूजा-अर्चना होती है।
नल जल योजना के तहत अब हर घर-घर तक पानी पहुंच रहा है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जलस्रोत पुनर्भरण के लिए गांव में अमृत सामुदायिक सरोवर भी बनाया गया है।
अंबाड़ा गांव में सीसी रोड, पक्की नालियां, चार आंगनवाड़ी केंद्र, आयुष दवाखाना और स्कूल (कक्षा पहली से 12वीं तक) हैं। साथ ही बिजली कंपनी का सब स्टेशन और स्ट्रीट लाइट भी मौजूद है।
गांव की जनसंख्या लगभग 5 हजार है, साक्षरता दर 70 प्रतिशत है और मुख्य व्यवसाय कृषि है, जिसमें केला, सोयाबीन और मक्का प्रमुख फसलें हैं।
हर साल 5 सितंबर को यहां के युवाओं द्वारा शिक्षकों, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान किया जाता है, जिससे सामाजिक जुड़ाव बढ़ता है।