MP में सिविल अस्पताल की महिला कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो आया सामने, बीएमओ ने नोटिस किया जारी
MP News: मध्यप्रदेश राज्य में इन दिनों रिश्वतखोरी के कई मामले सामने आ रहे हैं। मोहन यादव सरकार द्वारा रिश्वतखोरी के खिलाफ लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के बावजूद सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। अब मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शामगढ़ सिविल अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है। इसको लेकर दावा किया गया कि अस्पताल में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के एवज में रिश्वत ली जा रही है। हालांकि वीडियो में एक व्यक्ति स्वेटर पहने दिख रहा है, ऐसे में वीडियो पुराना होने की आशंका है। मामले में बीएमओ ने वीडियो में दिख रही महिला कर्मचारी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।
सोशल मीडिया के माध्यम से बीएमओ के संज्ञान में आया यह वीडियो
बीएमओ डॉ. मनीष दानगढ़ ने बताया कि सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है। इसको लेकर महिला कर्मचारी रीना गेहलोत को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। वीडियो कब का है और कितना पुराना है। साथ ही जो राशि ली जा रही है, वो पोर्टल चार्ज है या अन्य। इन सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।