Movie prime

परीक्षा केंद्रों का कुलगुरु ने किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

 

Burhanpur News: क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के तहत स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए पांच जिलों में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 18 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसी को देखते हुए बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मोहनलाल कोरी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

उन्होंने खरगोन के शासकीय कन्या महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने केंद्राध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र भालसे और डॉ. सज्जाद जाफरी से चर्चा कर परीक्षा से जुड़ी जरूरी हिदायतें दीं। कुलगुरु ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और विद्यार्थियों को इसका पालन करना होगा।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा समन्वयक डॉ. राजाराम आर्य और सह समन्वयक डॉ. तुषार जाधव भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन का उद्देश्य है कि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न हों। यह परीक्षाएं 21 अगस्त तक चलेंगी।