Movie prime

अधिक बारिश से मध्य प्रदेश में सब्जियां खराब, टमाटर 20 तो मैथी 65 रुपए प्रति किलो

 

बारिश के कारण हरी सब्जियां खराब होकर गलने से मंडी में आक्क कमजोर पड़ गई। पालक अधिक प्रभावित रहा। किसानों के अनुसार पालक तो पानी से अधिक प्रभावित हो चुका है, अब 60 से 80 रुपए किलो मिल रहा है। इसमें से आधा खराब निकल जाता है। धनिया भी खराब होने से कम आ रहा है और महंगा बिक रहा है। इस समय नवरात्रि चलने से सब्जियों की बिक्री कमजोर है। फिर भी भाव महंगे है।

थोक सब्जी मंडी के मंडियों के अनुमानित भाव में टमाटर 10 से 20 रुपए किलो, मैथी 55 से 65 रुपए किलो, गिलकी 30 से 35 रुपए किलो, पालक 30 से 40 रुपए, धनिया 25 से 30 रुपए, हरी मिर्च 20 से 25, बैगन 20 से 25, लौकी 15 से 20 रुपए, अरबी 10 से 15 रुपए, पत्ता गोभी 15 रुपए, करेला 20 से 25 रुपए, कद्दू 15 से 18 रुपए ककड़ी 12 से 15 रुपए, अदरक 40 से 50 रुपए, बालौर 30 से 35 रुपए, सूरजन की फली 80 से 100 रुपए, गवार फली 40 से 60 रुपए, नींबू 20 से 25 रुपए, चक्ला 20 से 25 रुपए। इधर, हरे बटले की आवक 10 से 12 दिन में आने लगेगी।